पाकिस्तान ने इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में हसन अली की वापसी हुई है, वहीं 30 वर्षीय ऑलराउंडर सलमान अली आगा को भी पहली बार टीम में मौका मिला है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है इन 18 खिलाड़ियों में से ही वर्ल्ड कप की टीम चुनी जाएगी, जिसका ऐलान इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद होगा। जो 22 मई को खेला जाएगा और आईसीसी ने टीमों के ऐलान की आखिरी तारीख 24 मई निर्धारित की है।
हारिस रऊफ औऱ आजम खान फिट होकर टीम में लौटे हैं, दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में नहीं खेले थे। टीम में स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज जमान खान को मौका नहीं मिला है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 मई को डबलिन के लिए रवाना होगी। पाक टीम पहले आय़रलैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी, फिर इंग्लैंड के खिलाफ चार चार टी-20 इंटरनेशनल मैच।
आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा , शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।
Post a Comment