जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर मुंबई इडियंस (Mumabi Indians) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया। आरसीबी के रनों के जवाब में मुंबई ने 15.3 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत तूफानी रही और ईशान किशन-रोहित शर्मा ने मिलकर 8.5 ओवर में 101 रन की साझेदारी की। किशन ने 34 गेंदों में 69 रन ( 7 चौके औऱ 5 छक्के), वहीं रोहित ने 24 गेंदों में 38 रन (3 चौके औऱ 3 छक्के) बनाए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार ने मुंबई की रनों की रफ्तार को बरकरार रखा और 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 19 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।
आरसीबी के लिए आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक और विल जैक्स ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले आरसीबी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के अर्धशतकों के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 61 रन (4 चौके और 3 छक्के) और पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 रन (3 चौके औऱ 4 छक्के) रन की पारी खेली। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रन (5 चौके औऱ 3 छक्के) की तूफानी पारी खेली।
मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा आकाश मधवाल, गेराल्ड कोइट्जे और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिया।
Post a Comment