Chennai Super Kings : आईपीएल 2024 में रोजाना फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे है, इस दौरान कुछ प्रशंसकों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी को लेकर खूब चर्चा हो रही है, जो पिछले कई संस्करणों से अपनी शानदार बल्लेबाजों से सबको खूब प्रभावित कर रहा है। इस दौरान भारतीय टीम के इस धाकड़ बल्लेबाज ने खूब छक्के लगाए है, फैंस का यह कहना है की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का यह बल्लेबाज टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा हो सकता है और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को खिताब जिताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा सकता है।
छक्के लगाने में माहिर है Chennai Super Kings का ये खिलाड़ी
5 बार की खिताब विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलने वाले भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करते हुए नजर आ रहे है। वह आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, उन्होंने 418 रन बनाकर सीएसके को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 35 छक्के निकले थे।
आईपीएल 2024 में भी चल रहा है बल्ला
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलने वाली भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) शानदार फार्म में नजर आ रहे है। उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों की 5 पारियों में 44 की औसत से 176 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 51 रनों की एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है, इस सीजन उन्होंने अब तक 10 चौके और 13 छक्के लगाए है।
शानदार रहे है आईपीएल के आँकड़े
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) के आईपीएल में आँकड़े शानदार रहे हैं। उन्होंने 56 मैचों में 29.81 की औसत से 1282 रन बनाए है, इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारी निकल चुकी है, 95 रन नाबाद उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा है। इस साल जनवरी में खेली गई भारत-अफगानिस्तान सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद से कहा जा रहा है की उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के दल में चयनित किया जा सकता है।
Post a Comment