WATCH: पंजाब को हराने के बाद विराट ने किया स्पेशल डांस, 28 सेकेंड का वीडियो देखकर दिल हो जाएगा खुश

 


भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में भी रंग जमाना शुरू कर दिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 77 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और आरसीबी को टूर्नामेंट में पहली जीत भी दिला दी। इस मैच के दौरान और मैच के बाद विराट काफी खुशी के मूड में दिखे।

विराट कोहली का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो किसी की तरफ इशारा कर रहे हैं और इसी दौरान वो डांस भी करने लग जाते हैं। ये 28 सेकेंड का वीडियो विराट कोहली के फैंस को काफी पसंद आ रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

उन्होंने 49 गेंद में 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विराट को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। हालांकि,विराट को इस अर्द्धशतक तक पहुंचाने में पंजाब के फील्डर्स ने भी अहम भूमिका निभाई। जब विराट 0 के स्कोर पर थे तब जॉनी बेयरस्टो ने पहले ओवर में स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया था। विराट के अलावा दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 28* रन बनाये। 

0/Post a Comment/Comments