T20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली! जान लीजिए BCCI के मन में है क्या?

 


इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने जनवरी के महीने के बाद से ही कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है और अब इसी बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कोहली से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर ICT फैंस को बड़ा झटका लगेगा। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा रन (6 मैच में 296 रन) बनाने वाले विराट कोहली अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में इंडियन टीम से ड्रॉप होने वाले हैं।

टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली

रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मैनेजमेंट का ये मानना है कि वेस्टइंडीज की स्लो पिच पर कोहली कारगार साबित नहीं होंगे जिस वजह से विराट की जगह बीसीसीआई युवाओं को मौका देने के पक्ष में है। उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली से बेहतर हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कोहली से टी20 फॉर्मेट की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपना रवैया बदलने को लेकर बात की थी, जिसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में उन्होंने आक्रमक क्रिकेट खेलना चाहा लेकिन वो फेल हो गए। यही वजह है अगर अगरकर को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है कि वह विराट कोहली को ये समझाए कि टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम में जगह नहीं बन रही।

आईपीएल होगा विराट का आखिरी मौका

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप से विराट कोहली का पत्ता पूरी तरह नहीं कटा है। हालांकि अब उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा। आगामी आईपीएल में विराट कोहली को आक्रमक अंदाज में बैटिंग करके रन बनाने होंगे और यही उनका टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बनाने के लिए भी आखिरी मौका होगा। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कोहली आईपीएल में धमाल मचा पाते हैं या नहीं।

0/Post a Comment/Comments