रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुशीर खान ने जड़ा शानदार शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

 


Musheer Khan: मुशीर खान (Musheer Khan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मदद से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन विदर्भ के खिलाफ 538 रनों की बढ़त ले ली है. फाइनल के अहम मुकाबले में मुशीर खान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका में हुए आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाया था. अब रणजी में उन्होंने फाइनल मैच में शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Musheer Khan ने तोड़ा Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड

19 साल और 41 दिन की उम्र में, मुशीर खान (Musheer Khan) ने रणजी ट्रॉफी में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के मुंबई बल्लेबाज बन गए. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1994/95 सीजन के फाइनल में पंजाब के खिलाफ दो शतक बनाए थे। इस मैच को सचिन खुद स्टेडियम में बैठकर देख रहे थे. मुशीर की पारी ऐसे समय आई जब मुंबई को कुछ विकेट जल्दी खोने के बाद एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी.

Musheer Khan ने खेली मैच विनिंग पारी

मुशीर खान (Musheer Khan) ने पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 130 रन की साझेदारी की, जिन्होंने बल्ले से शांत सीज़न के बाद शानदार 73 रन बनाए और फिर श्रेयस अय्यर के साथ मैच विजयी 168 रन की साझेदारी की। हाल ही में अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने वाले अय्यर ने 95 रन की अच्छी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. मुशीर पूरे समय क्रीज पर डटे रहे. मुशीर ने धैर्य के साथ पारी खेली और अपना समय लिया. उनकी इस पारी ने फाइनल में मुंबई की जीत लगभग पक्की कर दी है.

0/Post a Comment/Comments