विराट कोहली की एक साल की सैलरी से अधिक एक महीने में कमाती हैं अनुष्का शर्मा! अरबों की है नेटवर्थ

 


Anushka Sharma: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में जमकर धमाल मचा रहा हैं। सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल अपने फैंस का दिन बना दिया। भले ही विराट टूर्नामेंट के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी मैच फीस सबसे अधिक नहीं है। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस समेत कई खिलाड़ी हैं, जो कोहली ने ज्यादा कमाई करते हैं।

इतना ही नहीं विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की कमाई भी उनसे कहीं ज्यादा है। आइये आपको बताते हैं कि अनुष्का  किस क्षेत्र से और कितनी कमाई करती हैं?

सिर्फ एक्टिंग से पैसा नहीं कमाती Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने वर्ष 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म के साथ बॉलीवुड जगत में कदम रखा। इसके बाद उनकी कई हिट मूवीज रिलीज़ हुई। एक्टिंग के बाद अनुष्का शर्मा ने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया। बहु चर्चित वेब सीरीज पाताल लोक उन्ही के प्रोडक्शन में बनी थी।

हालांकि, 4 साल के बाद अनुष्का (Anushka Sharma) एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्‍गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी की बायोपिक चकदा एक्‍सप्रेस के साथ वे कमबैक करने वाली हैं।

इसके अलावा अनुष्का ने ऑर्गेनिक फूड कंपनी स्लर्प फार्म में इन्वेस्टमेंट किया है। साल 2017 में उन्‍होंने कपड़ों का ब्रांड Nush लॉन्‍च किया था, जिसे काफी पसंद किया जाता है। अनुष्‍का और कोहली ब्लू ट्राइब फूड के इन्वेस्टर और एंबेसेडर भी हैं। डिजिट में अनुष्का का इन्वेस्टमेंट है, जिससे उनकी नेटवर्थ करीब 306 करोड़ रुपये हो जाती है।

कितनी है विराट कोहली की कमाई?

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के एक सीजन में खेलने के लिए 15 करोड़ रुपये की मैच फीस मिलती है। वहीं, बीसीसीआई के सेंट्रल सेंट्रल और टीम इंडिया के लिए मैच खेलने के लिए उन्हें फीस अलग से मिलती है। क्रिकेट के अलावा विराट के कई साइड बिजनेस हैं, जिनसे वे जमकर कमाई करते हैं और उनकी नेटवर्थ भी 1050 करोड़ के करीब है।

आपको बता दें कि एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अपनी छठी वर्षगांठ मनाई थी। 11 जनवरी 2021 को पहली संतान हुई थी, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा। वहीं, हाल ही में उन्हें बेटा हुआ, जिसका नाम अकाय है।

0/Post a Comment/Comments