इस दिग्गज विदेशी खिलाड़ी का होगा इस साल आखिरी आईपीएल, सभी तरह की क्रिकेट से लेंगे संन्यास

 


IPL: फैंस आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाना है। लेकिन इन सबके बीच इस साल क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. इस साल एक दिग्गज खिलाड़ी अपना आखिरी आईपीएल (IPL) सीजन खेलने जा रहा है. इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया है. लेकिन अब आईपीएल से संन्यास लेने के बाद ये खिलाड़ी लाखों फैंस की आंखों में आंसू लाने वाला है.

इस साल खेलेंगे अपना आखिरी IPL

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. लेकिन अब इस साल वह अपना आखिरी आईपीएल खेलते नजर आ सकते हैं. वॉर्नर ने लंबे समय तक आईपीएल खेला है. वॉर्नर 2009 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. ऐसे में ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. वॉर्नर अभी 37 साल के हैं, ऐसे में इस उम्र में क्रिकेट खेलना उनके लिए आसान काम नहीं होगा. आईपीएल में उन्होंने सिर्फ दिल्ली और हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए ही खेला है.

David Warner का क्रिकेट करियर

उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में 44.6 की औसत से 8786 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 3 दोहरे शतक भी लगाए हैं. वनडे में उन्होंने 161 मैचों में 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 22 शतक हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 103 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 33.68 की औसत से 3099 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक भी है. आईपीएल (IPL) की बात करें तो उन्होंने अब तक 176 आईपीएल मैच खेले हैं और 41.54 की औसत से 6397 रन बनाए हैं।

0/Post a Comment/Comments