एमएस धोनी एक ही हैं उन जैसा कोई बन भी नहीं सकता, अपने दिए हुए बयान से क्यों मुकरे सुनील गावस्कर

 


भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की तारीफ में कहा था कि वह मुझे अगले धोनी (MS Dhoni) बनते हुए दिख रहे हैं। लेकिन कुछ दिन बाद ही सुनील गावस्कर अपने दिए हुए बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि धोनी एक ही है उनके जैसा नहीं बन सकता है। 

रांची में चौथे टेस्ट के दौरान गावस्कर ने की थी तारीफ

रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया था। ध्रुव जुरेल ने जब अपनी तारीफ गावस्कर से सुनी तो उन्होंने कहा कि सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज को मेरे बारे में बात करते हुए सुनना अच्छा लगता है। 

हालांकि सौरव गांगुली सुनील गावस्कर के इस बयान से सहमत नहीं थे। गांगुली ने कहा कि धोनी को धोनी बनने में 15-20 साल लग गए। ध्रुव जुरेल अभी युवा हैं। अभी से उनकी तुलना धोनी से ना करें। गांगुली के असहमति के बाद गावस्कर को सफाई देनी पड़ गई। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी कोई भी नहीं बन सकता है। वह केवल एक ही है। 

गावस्कर ने बताया क्यों जुरेल की तुलना धोनी से की थी

गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि जुरेल जिस तरह से खेल रहा था और वह खेल के बारे में सोच रहा था उसका आकलन कर रहा था, उससे मुझे वह बहुत हद तक एमएस धोनी जैसा ही लगा। इसके अलावा बीच-बीच छक्के लगाना, एक-एक, दो-दो रन भागना। कीपिंग भी जिस तरह से की वो सराहनीय है। जब धोनी उनके उम्र के थे तब वह भी ऐसे गेम अवेयरनेस दिखाते थे। इसलिए मैंने कहा था जुरेल एमएस धोनी की तरह हैं। अगर जुरेल धोनी की तरह ही कुछ चीजें करने में सफल होता है तब भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा होगा। 

0/Post a Comment/Comments