Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का काफी लंबे समय बाद स्टेडियम में क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। क्योंकि इस बार आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की वापसी हुई है। आपको बता दे कि आईपीएल 2024 में सभी की निगाहें ऋषभ पंत पर थी। लेकिन पंजाब के खिलाफ पहले ही मैच ऋषभ पंत ने अपनी फिटनेस साबित कर दी है और पलक झपकते ही बल्लेबाज को आउट कर दिया।
ऋषभ पंत ने की स्टंपिंग
आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की वापसी से सब फैंस खुश थे। लेकिन सभी के मन में सवाल उठ रहा था कि क्या ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में विकेट कीपिंग कर पाएंगे? लेकिन पंजाब के खिलाफ ऋषभ पंत ने बिजली की रफ्तार से विकेट कीपिंग कर सभी के होश उड़ा दिए। उन्होंने पंजाब के बल्लेबाज जितेश शर्मा को बहुत ही चालाकी स्टंपिंग कर दिया।
𝙌𝙐𝙄𝘾𝙆 𝙃𝘼𝙉𝘿𝙎 ⚡
Skipper @RishabhPant17 with an amazing piece of glove work to dismiss Jitesh Sharma 👐#PBKS require 63 from 36 deliveries
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Follow the match ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/x8SkXZwXBX
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
बल्लेबाजी में नहीं दिखा पाए कमाल
𝙌𝙐𝙄𝘾𝙆 𝙃𝘼𝙉𝘿𝙎 ⚡
Skipper @RishabhPant17 with an amazing piece of glove work to dismiss Jitesh Sharma 👐#PBKS require 63 from 36 deliveries
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Follow the match ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/x8SkXZwXBX
पंजाब के खिलाफ ऋषभ पंत सड़क हादसे के बाद पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन बल्लेबाजी पंजाब के खिलाफ ऋषभ पंत कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस दौरान ऋषभ पंत ने 13 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 18 रन बनाए। इसके साथ ऋषभ पंत के बल्ले से इस दौरान दो चौके भी निकले हैं।
Post a Comment