तमिलनाडु की टीम मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का सेमीफाइनल मुकाबला हार गई। इस तरह से उनका रणजी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। वहीं तमिलनाडु के कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने इस हार के लिए तमिलनाडु के कप्तान आर साईं किशोर को जिम्मेदार ठहाराया है। कुलकर्णी के मुताबिक जब साईं किशोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, टीम तभी मैच हार गई थी। सुलक्षण कुलकर्णी के मुताबिक इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना चाहिए था लेकिन कप्तान ने उनकी बात नहीं मानी।
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मुंबई ने 48वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। तमिलनाडु की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से उनका इस सीजन रणजी ट्रॉफी का टाइटल जीतने का सपना टूट गया।
टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला गलत था - सुलक्षण कुलकर्णी
वहीं तमिलनाडु के हेड कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने इस हार के लिए कप्तान को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस पिच पर पहले बॉलिंग करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा,
मैं हमेशा सीधा ही बोलता हूं। हम खेल के पहले दिन ही सुबह 9 बजे मैच हार गए थे। जैसे ही मैंने विकेट को देखा, मुझे अंदाजा हो गया था कि इस पिच पर क्या होने वाला है। सबकुछ पूरी तरह से सेट था। हमने टॉस जीता और एक कोच और मुंबईकर होने के नाते मुझे यहां के कंडीशंस के बारे में अच्छी तरह से पता था। हमें गेंदबाजी करना चाहिए था लेकिन कप्तान की सोच अलग ही थी। जब मैंने देखा कि क्वार्टरफाइनल में जिस पिच पर उन्होंने खेला था, और ये वो वाली पिच नहीं है, तभी मुझे एहसास हो गया था कि इस पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और ये काफी मुश्किल मैच होगा। हमें इस मैच को जीतने के लिए काफी अच्छा खेलना था।
Post a Comment