सुरेश रैना और युवराज सिंह करेंगे इस टूर्नामेंट से क्रिकेट के मैदान पर वापसी, शाहिद अफरीदी के खिलाफ खेलेंगे मैच, 9 मार्च से शुरू होगी लीग

 


Legend Cricket Trophy : मौजूद समय में दुनियांभर में क्रिकेट प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है,इसी क्रम में विश्व भर में क्रिकेट लीग का आयोजन होता रहता है। इसी बीच एक और लीग की शुरुआत होने वाली है,जिसमें दुनियाँ भर के तमाम दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे,जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। लिजेंड क्रिकेट ट्रॉफी (Legend Cricket Trophy)टूर्नामेंट की शुरुआत 9 मार्च से हो रही है,जबकि इसका फाइनल मैच 19 मार्च को खेला जाना है इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना और युवराज सिंह भी खेलते हुए नजर आएंगे।

90-90 गेंदों के फॉर्मेट में खेला जाएगा यह टूर्नामेंट

9 मार्च से शुरू हो रहे लिजेंड लीग क्रिकेट (Legend Cricket Trophy) का आयोजन श्रीलंका के कैंडी शहर में स्थित पल्लेकेले स्टेडियम में होना है। इस टूर्नामेंट को 90-90 गेंदों के फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसमें हर टीम एक गेंदबाज से अधिकतम 3 ओवर फेंकने को दे सकती है,यह टूर्नामेंट 7 टीमों के बीच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट भाग लेने वाली टीमों की बात करें तो इसमे दिल्ली डेविल्स,दुबई जॉयंट्स,कोलंबो लॉयंस, कैंडी सैम्प आर्मी, राजस्थान किंग्स, NY सुपरस्टार्स स्ट्राइकर्स, और पंजाब रॉयल्स है। इस टूर्नामेंट का पिछला सत्र भारत में खेला गया था। जिसमे 6 टीमों ने भाग लिया था।

Legend Cricket Trophy : यह स्टार खिलाड़ी खेलेंगे यह टूर्नामेंट

श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ,पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) खेलते हुए नजर आएंगे। इन सबके अतिरिक्त श्रीलंका के दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह भी अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे। अपने स्टार क्रिकेटरों को फिर से क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए फैंस इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

0/Post a Comment/Comments