IND vs ENG 4th Test: बंगाल का घातक गेंदबाज़ बनेगा बुमराह की रिप्लेसमेंट! महज़ 50 रन देकर चटकाए हैं 10 विकेट


भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची (IND vs ENG 4th Test) में खेला जाएगा। इस मुकाबले से बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम मिल सकता है। भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्कलोड के कारण बुमराह को आराम दे सकती हैं। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि बुमराह (Jasprit Bumrah Replacement) की गैरमौजूदगी में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में कौन लेगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

बंगाल का घातक गेंदबाज़ बनेगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

30 वर्षीय घातक गेंदबाज़ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं। बंगाल का ये घातक गेंदबाज़ रणजी ट्रॉफी में आग उगल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले अचानक मुकेश कुमार को इंडियन टेस्ट टीम से रिलीज किया गया था ताकि वो रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल सके।

मुकेश कुमार ने ऐसा ही किया और अपनी घातक गेंदबाज़ी से एक बार फिर सभी फैंस का दिल जीत लिया। बंगाल का ये मैच बिहार के खिलाफ हुआ था जिसमें मुकेश कुमार ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी टीम के 10 विकेट चटका डाले। उन्होंने बिहार की पहली इनिंग में 14 ओवर करके महज 18 रन दिये और 4 विकेट चटकाए। फिर इसके बाद दूसरी इनिंग में तो वो और भी ज्यादा खतरनाक हो गए और उन्होंने 9 ओवर में महज 32 रन देकर 6 विकेट चटका डाले।

यानी पूरे मैच में उन्होंने सिर्फ 50 रन देकर पूरे 10 विकेट चटकाए। वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 43 मैचों में 166 विकेट भी झटके हैं। यही वजह है वो रांची टेस्ट में इंडियन टीम में बुमराह को आराम मिलने पर उनकी रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

बात करें अगर भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तो मेजबान टीम ने इंग्लिश टीम पर फिलहाल 2-1 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में भारतीय टीम यही चाहेगी कि रांची टेस्ट जीतकर वो इस सीरीज में अजेय बढ़त बना लें। रांची टेस्ट 23 फरवरी से शुरू होगा, वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश में 7 मार्च से खेला जाएगा।

0/Post a Comment/Comments