इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 24वें मैच में गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) ने शानदार गेंदबाजी के दम पर दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) को 19 रन से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले गए इस मैच कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
गल्फ जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाये। जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 34(28) रन शिमरॉन हेटमायर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज और कप्तान जेम्स विंस ने 28 गेंद में 4 चौको की मदद से 32 रन का योगदान दिया। हेटमायर और विंस ने 5वें विकेट के लिए 51 (42) रन की साझेदारी निभाई। डोमिनिक ड्रेक्स 12 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे। दुबई कैपिटल्स की तरफ से ओली स्टोन ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को आउट किया। 3 विकेट स्कॉट कुगलेइजन लेने में सफल रहे। हैदर अली ने एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स 18.3 ओवरों 107 के स्कोर पर ढेर हो गयी। दासुन शनाका ने 26 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाये। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 14 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 15 रन का योगदान दिया। बेन डंक ने 18 गेंद में 13 रन बनाये। सैम बिलिंग्स ने 7 गेंद में 2 चौको की मदद से 12 रन बनाये। गल्फ जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अयान अफजल खान को मिले। एक-एक विकेट गेरहार्ड इरास्मस, इम्पैक्ट प्लेयर ब्लेसिंग मुजरबानी, जेमी ओवरटन, क्रिस जोर्डन और जुहैब जुबैर को मिले।
गल्फ जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: जेम्स विंस (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस लिन, जॉर्डन कॉक्स, शिमरॉन हेटमायर, गेरहार्ड इरास्मस, जेमी ओवरटन, क्रिस जॉर्डन, डोमिनिक ड्रेक्स, अयान अफजल खान, जुहैब जुबैर।
दुबई कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, सैम बिलिंग्स, सिकंदर रजा, दासुन शनाका, स्कॉट कुगलेइजन, आकिफ राजा, हैदर अली, ओली स्टोन, केन रिचर्डसन।
Post a Comment