चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, खूंखार ऑलराउंडर चोटिल होकर सीरीज से हुआ बाहर

 


Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार को राजकोट में खत्म हुआ, जिसे भारत ने 434 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस बड़ी जीत के साथ ही भारत श्रृंखला में 2 – 1 से एक आगे हो गया है। अब सीरीज का अगला मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है।

हालांकि, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) को बड़ा झटका लगा है। एक खूंखार ऑलराउंडर खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिसके चलते उसे अगले कुछ दिनों के लिए खेल के मैदान से दूर रहना होगा। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसके चोटिल होने से भारत को कितना नुकसान होगा।

चोटिल हुआ हरफनमौला खिलाड़ी

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी श्रृंखला के इतर भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) खेली जा रही है, जहां अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में शामिल खिलाड़ियों के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिलना संभव रहता है। मगर इसी बीच धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे चोटिल हो गए हैं और उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024 के नॉकआउट स्टेज के मुकाबलों से बाहर होना पड़ेगा।

मुंबई के लिए खेलने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) शानदार फॉर्म में चल रहे थे। ऐसे में में उनका चोटिल होना मुंबई के लिए बड़ा झटका है।

शानदार फॉर्म में चल हैं शिवम दुबे

30 साल के शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की घरेलु टी20 सीरीज में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में अपनी जगह की दावेदारी पेश की।

वहीं, रणजी ट्रॉफी में भी शिवम प्रभावशाली खेली दिखा रहे हैं। असम के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में उन्होंने 121 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले बंगाल के खिलाफ 72 और यूपी के खिलाफ भी उन्होंने 117 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं शिवम दुबे ने इस दौरान महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए।

0/Post a Comment/Comments