‘वो हमारे लिए चैंपियन है..’ दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद खुश हुए रोहित शर्मा, यशस्वी-गिल को छोड़ इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय


 Rohit Sharma : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में रोहित  शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 106 रनों से हराकर 5 मैचों की शृंखला को 1-1 के बराबरी पर खड़ा कर दिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने अपने बयान में इस एक खिलाड़ी को जीता का श्रेय दिया।

Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम पर 106 रनों  से बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान खुश दिखाई दिए और उन्होंने इस बातचीत के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ सभी युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ किया। उन्होंने इस मैच जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के शानदार प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए कहा की,,

“वह (बुमराह) हमारे लिए चैंपियन खिलाड़ी हैं। जब आप इस तरह का खेल जीतते हैं, तो आपके पूरे प्रदर्शन को भी देखना होता है। हमने अच्छी बल्लेबाजी किया. आप जानते हैं कि इन परिस्थितियों में टेस्ट जीतना आसान नहीं है। हम चाहते थे कि हमारे गेंदबाज आगे बढ़ें और उन्होंने वैसा ही किया। उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है,आशा है वह विनम्र बने रहेंगे। “

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में में युवा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी पर बात करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा की,,

“अगर मुझे कुछ कहना हो तो, बहुत से बल्लेबाजों ने शुरुआत तो की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके लेकिन मैं समझता हूं कि वे युवा हैं और खेल में नये हैं। हमारे लिए उन्हें विश्वास दिलाना महत्वपूर्ण है।’ ऐसी युवा टीम का इस तरह की टीम से मुकाबला करने पर मुझे बहुत गर्व है। मैं चाहता हूं कि वे बिना किसी दबाव के खुलकर खेलें।”

ऐसा रहा IND vs ENG मैच का हाल

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 2 फरवरी से खेले जा रहे शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यशस्वी जायसवाल के 209 रनों की शानदार पारी की बदौलत पहली पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब देने उतरी इंग्लैंड की टीम की तरफ से जैक क्रॉली के 72 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट हासिल कर इंग्लैंड की टीम को 253 रनों के स्कोर पर ऑलआउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पहली पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) को 141 रनों की बढ़त हासिल हुई थी,जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शुभमन गिल की 104 रनों की शानदार पारी की बदौलत 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 399 रनों  का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की ओर जैक क्रॉली ने 73 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिल सके। दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया (Team India) ने यह मुकाबला 106 रनों से अपने नाम कर लिया।

0/Post a Comment/Comments