विजाग में शतक जड़ते हुए जायसवाल ने विराट रोहित को पछाड़ते हुए हासिल किया ये बड़ा रिकॉर्ड

 


भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शतक की मदद से अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है। उन्होंने पहले दिन स्टंप्स तक 93 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए है। स्टंप्स के समय जायसवाल 179(257) और रविचंद्रन अश्विन 5(10) रन बनाकर खेल रहे थे। जायसवाल ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान कई शानदार शॉट लगाए। वहीं वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर करने के मामलें में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़ चुके हैं और दूसरे नंबर पर आ गए है। पहले पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) काबिज है। अगर जायसवाल दूसरे दिन भी ऐसे ही खेलते रहे तो मयंक को भी पछाड़ देंगे। 

विजाग (विशाखापट्टनम) में टेस्ट में हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर

215 - मयंक अग्रवाल बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019

179* - यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024 आज 

176 - रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019

167 - विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2016

160 - डीन एल्गर बनाम भारत, 2019

जायसवाल ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 17 चौके और 5 छक्के जड़े। जायसवाल के अलावा पहली पारी में शुमभन गिल 34 रन, श्रेयस अय्यर 27 रन, रजत पाटीदार 32 रन और अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा और भारत में अपना पहला शतक जड़ा। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट डेब्यूटेंट शोएब बशीर और रेहान अहमद ने अपने नाम किये। जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टली 1-1 विकेट अपनी झोली में डालने में कामयाब रहे। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन। 

0/Post a Comment/Comments