WPL 2024: चमारी अट्टापट्टू की किस्मत ने मारी पलटी, अचानक WPL में हो गई एंट्री


 वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का आगाज होने में कुछ दिनों का समय बचा है और इसी बीच अब यूपी वॉरियर्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यूपी वॉरियर्स की टीम में अचानक अनुभवी श्रीलंकन खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू की एंट्री हो गई है।

लॉरेन बेल की रिप्लेसमेंट बनी चमारी अट्टापट्टू

आपको बता दें कि श्रीलंका की ये अनुभवी खिलाड़ी WPL ऑक्शन के दौरान महज 30 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रही थी, लेकिन अब चमारी अट्टापट्टू की किस्मत ने पलटी मारी है। उन्हें लॉरेन बेल की रिप्लेसमेंट के तौर पर यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। लॉरेन बेल ने अचानक टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है जिस वजह से अट्टापट्टू की टीम में एंट्री हुई है।

टी20 क्रिकेट में ठोका है शतक

ये भी जान लीजिए कि चमारी अट्टापट्टू अब तक 122 टी20 मुकाबले खेल चुकी है। इस दौरान उन्होंने रनों का अंबार लगाकर 2651 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि वो एकलौती ऐसी श्रीलंकन महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में शतक ठोका है। इसके अलावा उन्होंने 98 वनडे मुकाबले भी खेले हैं जिसके दौरान उनके नाम 3255 रन दर्ज हैं। 

WPL 2024 के लिए यूपी वारियर्स की पूरी टीम

एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अट्टापट्टू, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, दानी व्याट , वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना.

0/Post a Comment/Comments