WATCH: 'तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं', सहवाग ने अकरम, अख्तर और यूनिस को लाइव में दी वॉर्निंग

 


भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग रिटायरमेंट से पहले अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाया करते थे लेकिन रिटायरमेंट के बाद वो अपने सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। सहवाग अपने समय में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते थे और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है लेकिन पिचन पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर।

इस समय सहवाग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ वकार यूनिस, वसीम अकरम, शोएब अख्तर और हरभजन सिंह भी नजर आ रहे हैं।ये पांचों क्रिकेटर ILT20 में कमेंटरी पैनल का हिस्सा हैं और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर इन पांचों का एक वीडियो रिलीज किया गया, जो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो की शुरुआत एंकर आती हैं और उसके बाद वीरेंद्र सहवाग और फिर शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार यूनिस और हरभजन सिंह आते हैं। ये सभी अपने खेल के दिनों की तरह ही यहां भी मज़ाक करते हैं। पाकिस्तान की तेज गेंदबाज तिकड़ी जब सहवाग के साथ मजाक करने की कोशिश करती है तो सहवाग भी अपने जवाब से मेला लूट लेते हैं। सहवाग इन तीनों को कहते हैं, "तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं।" सहवाग का ये जवाब फैंस को बहुत पसंद आता है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, सहवाग अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने एक रिपोर्ट सामने आने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर कटाक्ष भी किया था। ऐसी खबर आई थी कि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर अपना खुद का शेफ भारत लाएगी। जिस पर सहवाग ने मज़े लेते हुए कहा कि आईपीएल में इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि इंग्लैंड का भारत दौरा इस महीने के अंत में शुरू हो रहा है। ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो 25 जनवरी से शुरू होगी और अंतिम मैच मार्च में खेला जाएगा।

0/Post a Comment/Comments