U19 WC 2024: सरफराज के भाई ने जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट, मुशीर ने दिलाई थाला धोनी की याद; देखें VIDEO

 


साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है जहां भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) तबाही मचा रहे हैं। मुशीर टूर्नामेंट में अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और मंगलवार (30 जनवरी) को भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली। इसी बीच मुशीर ने एक गजब का हेलीकॉप्टर शॉट भी जड़ा जिसे देखकर सभी फैंस को थाला धोनी की याद आ गई है।

मुशीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 गेंदों का सामना करके 131 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े। इसी बीच भारतीय इनिंग के 46वें ओवर की पहली गेंद पर मुशीर ने महेंद्र सिंह धोनी का स्पेशल शॉट यानी हेलीकॉप्टर शॉट रिक्रिएट किया।

सरफराज के छोटे भाई ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ क्लार्क के खिलाफ खड़े-खड़े जोरदार अंदाज में बल्ला घुमाकर छक्का लगाया और गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। आपको बता दें कि मुशीर का ये शॉट फैंस को खूब पसंद आ रहा है और फैंस जमकर इस युवा क्रिकेटर की तारीफ कर रहे हैं।

ये भी बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में मुशीर अब तक दो शतक ठोक चुके हैं। ऐसा करने के बाद अब मुशीर ने बाबर आज़म के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, बाबर आजम ने भी अंडर 19 वर्ल्ड कप में दो शतक ठोके थे ऐसे में अब मुशीर के पास बाबर से भी आगे निकलने का मौका है। इस लिस्ट के टॉप पर शिखर धवन हैं जिनके नाम तीन (अंडर 19 वर्ल्डकप) शतक दर्ज हैं।

गौरतलब है कि मुशीर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर विराजमान हैं। वो अब तक 4 इनिंग में 2 शतक और एक अर्धशतक के दम पर 325 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उनका औसत लगभग 81 और स्ट्राइक रेट 103 का रहा है। ऐसे में भारतीय फैंस यही चाहेगी की मुशीर टूर्नामेंट में आगे भी ऐसे ही रनों का अंबार लगाए।  

0/Post a Comment/Comments