साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है जहां शनिवार 20 जनवरी को भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह (76) और कप्तान उदय सहारन (64) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
कप्तान उदय सहारन ने टीम के लिए मुश्किल समय में 94 गेंदों का सामना किया और एक छोर को लंबे समय तक संभालकर चार चौके की मदद से 64 रन जोड़े। इसी बीच उदय की बांग्लादेशी खिलाड़ी अरिफुल इस्लाम से काफी बहस हो गई। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बड़ा विवाद हुआ जिसको संभालने के लिए अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा।
ये घटना भारतीय इनिंग के 25वें ओवर में घटी। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उदय ने शॉर्ट लेग की तरफ गेंद खेलकर एक रन लिया था। इसी बीच जब वो नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ पहुंचे तब उनकी अरिफुल से कुछ बात हुई। दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से खुश नहीं थे जिस वजह से वो एक दूसर के सामने आ गए। मामला आगे बढ़ता देख अंपायर और बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया और दोनों ही खिलाड़ियों को समझाते नजर आए।Ones Again India vs Bangladesh Fighting In Match. #U19WorldCup pic.twitter.com/94E7OxVWy7
— The Mahafuzur Homeopathy (@themahafuzhomeo) January 20, 2024
यही कारण है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब बांग्लादेश और भारत के खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट के मैदान पर इस तरह भिड़ंत हुई थी। अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान कई बार ऐसा देखा गया है, वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बार ऐसी ही घटनाएं देखने को मिली है।
— Sitaraman (@Sitaraman112971) January 20, 2024बात करें अगर इस मुकाबले की तो बांग्लादेश ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद आदर्श और उदय के अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम 251 रन स्कोर बोर्ड पर टांगने में कामियाब रही। बांग्लादेश के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ मारुफ मृधा रहे जिन्होंने 8 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए बांग्लादेश को 252 रन बनाने होंगे।
Post a Comment