U19 वर्ल्ड कप में फिर हुआ पंगा, मैदान पर भिड़े भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी; देखें VIDEO

 


साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है जहां शनिवार 20 जनवरी को भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह (76) और कप्तान उदय सहारन (64) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

कप्तान उदय सहारन ने टीम के लिए मुश्किल समय में 94 गेंदों का सामना किया और एक छोर को लंबे समय तक संभालकर चार चौके की मदद से 64 रन जोड़े। इसी बीच उदय की बांग्लादेशी खिलाड़ी अरिफुल इस्लाम से काफी बहस हो गई। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बड़ा विवाद हुआ जिसको संभालने के लिए अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा।

ये घटना भारतीय इनिंग के 25वें ओवर में घटी। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उदय ने शॉर्ट लेग की तरफ गेंद खेलकर एक रन लिया था। इसी बीच जब वो नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ पहुंचे तब उनकी अरिफुल से कुछ बात हुई। दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से खुश नहीं थे जिस वजह से वो एक दूसर के सामने आ गए। मामला आगे बढ़ता देख अंपायर और बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया और दोनों ही खिलाड़ियों को समझाते नजर आए।

यही कारण है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब बांग्लादेश और भारत के खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट के मैदान पर इस तरह भिड़ंत हुई थी। अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान कई बार ऐसा देखा गया है, वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बार ऐसी ही घटनाएं देखने को मिली है।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो बांग्लादेश ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद आदर्श और उदय के अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम 251 रन स्कोर बोर्ड पर टांगने में कामियाब रही। बांग्लादेश के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ मारुफ मृधा रहे जिन्होंने 8 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए बांग्लादेश को 252 रन बनाने होंगे।

0/Post a Comment/Comments