आईपीएल भारत का एक ऐसा टूनामेंट है जिसने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली है। फिर चाहते वो खिलाड़ी भारतीय हो या फिर विदेशी। इस साल हुए आईपीएल ऑक्शन में भारत के साथ-साथ कई युवा विदेशी खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसो की बारिश हुई है। उन्ही खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन का। ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा की उन पर आईपीएल में इस तरह पैसो की बारिश होगी।
2024 आईपीएल ऑक्शन में Spencer Johnson पर 10 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर गुजरात टाइटंस की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है। 2017 में Spencer Johnson के पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते सभी को लग रहा था की अब Spencer Johnson का करियर ख़त्म हो चूका है। लेकिन Spencer Johnson ने हार नहीं मानी और सर्जरी व रिहैब के बाद Johnson ने क्रिकेट में अपनी वापसी कर ली।
अपने घरेलू क्रिकेट में अपनी आग उगलती गेंदबजी के चतले उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम से ODI और टी20i क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। वही बिग बैश लीग की बात की जाए तो Spencer Johnson ने बिग बैश में 150 की गति से गेंदबाज़ी कर के हर किसी को हैरान कर दिया। वही अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के चलते उन्हें IPL में खेलने मौका मिल रहा है।
आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन पिछले साल तक ‘लैंडस्केप’ माली करते थे। Spencer Johnson ने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा की किस्मत उनपर इस तरह मेहरबान होगी और उन्हें 10cr में खरीदा जाएगा। अब देखना होगा Spencer Johnson आईपीएल 2024 में कैसा प्रदर्शन करते है।
Post a Comment