IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर है. भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 28 रन से जीत लिया। इस टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन में टीम इंडिया (Team India) ने काफी मजबूत पकड़ बना ली थी. लेकिन ओली पोप की पारी ने इंग्लैंड की वापसी करा दी और मैच जीत लिया. लेकिन इस हार के बाद टीम इंडिया को अपने एक पुराने खिलाड़ी की याद आने लगी. मगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया.
IND vs ENG के पहले टेस्ट मैच टीम को इस खिलाड़ी की आई याद
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टेस्ट मैच चौथे दिन ही खत्म हो गया. इंग्लैंड ने भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे. टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. इस हार के बाद टीम को अपनी टेस्ट टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कमी खलने लगी। इंग्लैंड के खिलाफ रहाणे का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. लेकिन अब लगता है कि ये बहुत बड़ी गलती हो गई है. रहाणे दबाव में खेलना बखूबी जानते हैं और अगर वह वहां होते तो शायद नतीजा कुछ और होता.
खराब प्रदर्शन के वजह से किया बाहर
टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को खराब फॉर्म के कारण टीम में जगह नहीं दी गई. पिछले कुछ टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन भारत में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता था. लेकिन चयनकर्ताओं और कोच ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया.
Post a Comment