इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम में कोरोना ने दी दस्तक, स्टार बल्लेबाज भी हुए पॉजिटिव, तो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए बॉलिंग कोच

 


Cricket: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. दोनों टीमें इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेंगी. लेकिन उससे पहले ही कोरोना ने दस्तक दे दी है. ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना खत्म ही नहीं हो रहा है. एक बार फिर से इसका असर क्रिकेट (Cricket) पर देखने को मिला है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुका है. जिसके बाद टीम में खलबली मच गई है.

Cricket पर फिर दिखा कोरोना का मार

दरअसल, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड पहले तीन मैच जीतकर यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है. लेकिन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके कारण वह चौथे मैच में नहीं खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वह 18 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. कॉनवे को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है. उनके साथ-साथ टीम के गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम्स भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. फिलहाल दोनों को टीम से अलग कर दिया गया है.

पाकिस्तान की लगातार हार

न्यूजीलैंड का दौरा कर रही पाकिस्तान की टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है. पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्तान पहले चार मैच हार चूका है. चौथे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान ने बहुत ही साधारण क्रिकेट (Cricket) खेला है. इससे पहले पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामन किया था. टीम के कप्तान बदलने के बाद भी टीम का प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया है.

0/Post a Comment/Comments