टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में आया भूचाल, इस दिग्गज ने अपने पद से दिया इस्तीफा, फैंस के बीच मची सनसनी


 T20 World Cup 2024: क्रिकेट का रोमांच आने वाले समय में कई गुना बढ़ने वाला है। दरअसल अब से कुछ ही महीनों बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) आयोजित किया जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज दोनों मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले हैं। पहली बार इसमें 20 टीमें एक साथ शिरकत करेंगी और खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। प्रत्येक टीम को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। हालांकि आगामी वर्ल्ड कप से पूर्व फैंस के लिए एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के दिग्गज शख्सियत ने बोर्ड के सबसे ऊंचे पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस दिन होगा T20 World Cup 2024 का आगाज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर तमाम फैंस के बीच काफी हलचल मची हुई है। इस बार यह टूर्नामेंट और भी खास होने वाला है। दरअसल इस साल इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। 2 जून 2024 को इसका धमाकेदार आगाज होने वाला है। पहले मुकाबले में यूएसए और कनाडा की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। वहीं करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून 2024 को खेला जाएगा। पिछली बार इंग्लैंड ने बाजी मारी थी। देखना है इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनती है।

इस दिग्गज ने अपने पद से दिया इस्तीफा

आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पूर्व सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए कोई भी टीम कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। हालांकि उससे पहले पाकिस्तान खेमे से बीते दिन एक सनसनीखेज खबर आई। दरअसल पीसीबी के चेयरमैन मुहम्मद जाका अशरफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस खबर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी। हालांकि अब तक इसके कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया।

0/Post a Comment/Comments