T20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में ज़िम्बाब्वे और यूगांडा ने चौंकाया, नामीबिया को लगा बहुत बड़ा झटका


2023 ICC Women's T20 World Cup Africa Qualifier का आयोजन 9 से 17 दिसम्बर तक यूगांडा में किया गया, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया और उसमें से मेजबान यूगांडा और ज़िम्बाब्वे ने टॉप 2 स्थान हासिल कर 2024 ICC Women's T20 World Cup Qualifier के लिए क्वालीफाई किया। नामीबिया की टीम फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी और वह टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेलने से चूक गई।

2024 ICC Women's T20 World Cup Qualifier में 10 टीमें (श्रीलंका, आयरलैंड, थाईलैंड, यूएई, वानातू, यूएसए, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, यूगांडा और ज़िम्बाब्वे) हिस्सा लेंगी, जिसमें से टॉप 2 टीम बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

ग्रुप स्टेज में ज़िम्बाब्वे ने ग्रुप ए में तीन मैचों में तीन जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, वहीं तंज़ानिया की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ अंतिम चार में पहुंची। ग्रुप बी से यूगांडा ने 3 मैचों में 3 जीत और नामीबिया ने 3 मैचों में 2 जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप ए में केन्या की टीम 3 मैचों में एक जीत के साथ तीसरे और बोत्सवाना की टीम 3 मैचों में बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही, वहीं ग्रुप बी से नाइजीरिया की टीम 3 मैचों में एक जीत के साथ तीसरे और रवांडा की टीम बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।

पहले सेमीफाइनल में ज़िम्बाब्वे ने नामीबिया को 86 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में यूगांडा ने तंज़ानिया को 10 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बारिश की वजह से नामीबिया और तंज़ानिया के बीच तीसरे स्थान का प्लेऑफ रद्द हुआ।

फाइनल में ज़िम्बाब्वे ने यूगांडा को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। यूगांडा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 79 रन बनाये, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 15वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ज़िम्बाब्वे की प्रेशियस मरांगे ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 7 विकेट खोकर 5 विकेट हासिल किये।

टूर्नामेंट में ज़िम्बाब्वे की मोडेस्टर मुपाचिकवा ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 131 रन बनाये, वहीं प्रेशियस मरांगे ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड नामीबिया की यास्मीन खान (59 vs नाइजीरिया) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड प्रेशियस मरांगे के नाम रहा, जिन्होंने फाइनल में यूगांडा के खिलाफ 7 रन देकर 5 विकेट लिए।

0/Post a Comment/Comments