हार्दिक पांड्या को लेकर आई बुरी खबर, इस कारण IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं MI के नए कप्तान

 


2023 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टखने में चोट लगी थी। जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज और फिर साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हुए। जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैच की सीरीज से उनकी वापसी की उम्मीद थी। लेकिन  पीटीआई की खबर के अनुसार हार्दिक इस सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं और उनके आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर भी संशय है। 

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 से 17 जनवरी तक तीन टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगा। जो जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज होगी। 

बीसीसीआई सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “हार्दिक की फिटनेस को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनकी उपलब्धता पर बड़ा सवालिया निशान है।”

यह टीम इंडिया के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के लिए भी बड़ा झटका साबित हो सकता है। मुंबई ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक को नया कप्तान नियुक्त किया था। 10 साल टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 

बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। 

इसके अलावा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर तीसरे टी-20 मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए सूर्यकुमार के बाएं टखने में चोट आई थी।

0/Post a Comment/Comments