एबी डी विलियर्स ने कर दी भविष्यवाणी, बोले- एक नहीं इतने और आईपीएल सीजन खेलेंगे एमएस धोनी

 


42 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आगामी आईपीएल सीजन 2024 (IPL 2024) में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अगुवाई करते नजर आएंगे। जी हां, CSK ने एक बार फिर धोनी को रिटेन किया है जिससे ये साफ हो चुका है कि थाला धोनी का सफर आईपीएल में अभी भी खत्म नहीं हुआ। धोनी आईपीएल खेलेंगे, ये जानकर सीएसके के फैंस काफी खुश हैं और इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) भी शामिल हैं।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स ने धोनी के आगामी आईपीएल सीजन में शामिल होने पर खुशी जताई है। इतना ही नहीं, वो धोनी के आईपीएल करियर को लेकर भी एक बड़ी भविष्यवाणी कर चुके हैं। दरअसल, एबी ने ये बताया है कि आखिरी धोनी आईपीएल में और कितने साल तक खेलने वाले हैं। डी विलियर्स का अनुमान है कि धोनी सिर्फ आईपीएल 2024 ही नहीं, बल्कि आईपीएल 2025 और आईपीएल 2026 भी खेलेंगे।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने धोनी के बारे में बातचीत करते हुए ये भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, ‘मैंने महेंद्र सिंह धोनी का नाम रिटेंशन लिस्ट में देखा और इसको देखकर मैं बहुत ही खुश हुआ। पिछले सीजन में ऐसी काफी बातें हो रही थी कि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है लेकिन अब आगामी सीजन में भी वो खेलते हुए नजर आएंगे।'

डी विलियर्स आगे बोले, 'वो सच में काफी शानदार खिलाड़ी है और किसी को भी नहीं पता होता कि उनका अगला फैसला क्या होने वाला है? वो शायद तीन और सीजन खेल सकते हैं लेकिन इसके बारे में कोई कुछ भी नहीं कहा जा सकता। लेकिन उनका नाम रिटेंशन लिस्ट में देखकर मैं बहुत ही खुश हूं।’

आपको बता दें कि धोनी ने पिछले आईपीएल में अपने घुटने के दर्द के साथ मैदान पर समय बिताया था। माही पूरी तरह फिट नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरे सीजन में एक भी मैच मिस नहीं किया और सभी मैच खेलकर टीम का नेतृत्व करते हुए सीएसके को एक और खिताब जिताया। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी सीजन में धोनी एक बार फिर ऐसा कर पाते हैं या नहीं।

0/Post a Comment/Comments