वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड की बुरी तरह हार, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हुआ सफ़ाया


वेस्टइंडीज दौरे पर वेस्टइंडीज अकादमी और आयरलैंड इमर्जिंग (Ireland Emerging Players tour of West Indies) के बीच 25 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें वेस्टइंडीज ने 2-0 से जीत दर्ज की। सीरीज के पहले मुकाबले वेस्टइंडीज अकादमी ने एक पारी और 134 रनों के अंतर से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मुकाबले में 432 रनों के अंतर से जीत दर्ज की।

पहले मुकाबले में आयरलैंड की पहली पारी 61.4 ओवर में 213 के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 96.4 ओवर में 409 रन बनाये और 196 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में आयरलैंड की पूरी टीम 32.4 ओवर में सिर्फ 62 के स्कोर पर ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के जोशुआ बिशप (102*) को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 96.5 ओवर में 326 रन बनाये, जिसके जवाब में आयरलैंड 26.4 ओवर में सिर्फ 72 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज को अपनी पहली पारी के आधार पर 254 रनों की बढ़त हासिल हुई। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 71.2 ओवर में 321/8 का स्कोर बनाकर घोषित कर दी और जीत के लिए 576 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड 37.5 ओवर ही खेल पाई और 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के केवलॉन एंडरसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने पहली पारी में 125 रन बनाये थे।

वेस्टइंडीज के जोशुआ बिशप को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में एक शतक की मदद से तीन पारियों में 152 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में 10 विकेट भी अपने नाम किये।

आपको बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज भी खेली गई थी, जिसमें वेस्टइंडीज ने आखिरी दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

0/Post a Comment/Comments