एबी डिविलियर्स ने इस स्टार ऑलराउंडर पर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- वो आईपीएल में ओवप्राइस है

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल ऑक्शन में खर्च की गई मोटी रकम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को कई वर्षों से अधिक कीमत में खरीदा जा रहा है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) को 18.50 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था। वहीं इस सीजन के लिए उन्हें रिटेन कर लिया गया है। 

डिविलियर्स ने कहा कि, "मैं विवाद खड़ा करना पसंद नहीं करता, लेकिन मेरे विचार में, उन्हें (सैम करन) कई वर्षों से हायर पे मिल रहा है। वह एक अच्छे खिलाड़ी है; मैं उनकी स्किल्स की सराहना करता हूं. जबकि कुछ साल पहले उनका वर्ल्ड कप शानदार रहा था, आईपीएल और इंग्लैंड के लिए उनका हालिया प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वह ज्यादतर वर्ल्ड स्तरीय खिलाड़ियों की तरह चीजों को बदल सकता है। करन के खिलाफ कुछ भी नहीं। मुझे अब भी लगता है कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी है। मुझे बस यही लगता है कि पिछले कुछ सालों से सैम को अधिक कीमत दी गयी है। शायद यह उनके लिए एक अच्छा कदम होता कि उन्हें अलग-अलग खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुछ फंड खोलने की अनुमति दी जाती।"

सैम ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले और 10.22 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 10 विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो पाए। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। वहीं 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 135.92 के स्ट्राइक रेट की मदद से 276 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। पंजाब ने उन पर भरोसा जताते हुए रिटेन किया है। ऐसे में वो चाहेंगे कि आगामी आईपीएल सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाये। 

आगामी आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सम कुरेन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो।

0/Post a Comment/Comments