पाकिस्तान की पहले टी20 मुकाबले में जबरदस्त जीत, न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया

पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan Womens Team) ने डुनेडिन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Womens Team) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड वुमेंस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को 18.2 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फातिमा सना को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम ने सिर्फ 44 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए। सूजी बेट्स ने 30 गेंद पर 28 रन बनाए और मिडिल ऑर्डर टीम का पूरी तरह से फ्लॉप रहा। कप्तान सोफी डिवाइन भी फ्लॉप रहीं और सिर्फ 11 रन ही बना सकीं। निचले क्रम में मैडी ग्रीन ने 28 गेंद पर 5 चौके की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से फातिमा सना ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लिए।

आलिया रियाज ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी

टार्गेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही। मुनीबा अली और शॉवाल जुल्फिकार की सलामी जोड़ी ने रन बनाए। मुनीबा अली ने 23 तो जुल्फिकार ने 42 गेंद पर 41 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे। मिडिल ऑर्डर में कप्तान निदा डार ने भी 14 गेंद पर 23 रन बनाए। इसके अलावा आलिया रियाज 12 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को एक बेहतरीन जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान महिला टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा होगा।

0/Post a Comment/Comments