2023 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में 3 भारतीय

 


2023 खत्म होने की कगार पर है और इस साल क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने तीनों फॉर्मेट में पूरे साल बल्ले से अपनी धाक जमाई। वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से विपक्षी खेमे को बहुत परेशान किया है। कुछ गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपना दबदबा दिखाया। तो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किये है। 

कुलदीप यादव 

इस लिस्ट में पहले स्थान पर जगह भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी जगह बनाई है। उन्होंने पूरे साल और हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कुलदीप ने इस साल वनडे में 30 मैच खेले और 4.61 के इकॉनमी रेट और 20.48 के औसत की मदद से 49 विकेट लिए है। उन्होंने वनडे में साल 2023 में 5 विकेट हॉल एक बार लिया है। 

मोहम्मद सिराज 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए ये साल बहुत रहा। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी। हालांकि वो वनडे में ज्यादा घातक दिखाई दे। उन्होंने इस साल वनडे में भारत को 25 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.28 के इकॉनमी रेट और 20.68 के औसत की मदद से 44 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल चटकाया है। 

मोहम्मद शमी 

एक और भारतीय तेज गेंदबाज ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट (7 मैच में 24) लेने वाले गेंदबाज थे। वहीं पूरे साल भी वो अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहे। उन्होंने 2023 में कुल 19 मैच खेले और 5.32 के इकॉनमी रेट की मदद से 43 विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 4 बार अपने नाम किये। 

संदीप लामिछाने

संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) नेपाल के सबसे सफल गेंदबाज है। इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। उन्होंने इस साल नेपाल को 21 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 4.85 के इकॉनमी रेट और 22.04 के औसत की मदद से 43 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान संदीप एक बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे है। 

शाहीन शाह अफरीदी 

23 साल के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। उन्होंने इस साल पाकिस्तान को 21 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 5.59 के इकॉनमी रेट की मदद से 42 विकेट लिए है। इस दौरान ये बाएं हाथ का तेज गेंदबाज एक बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहा है। 

0/Post a Comment/Comments