वर्ल्ड कप में हार की वजह बने ये 3 खिलाड़ी, फाइनल में रोहित शर्मा को दिया धोखा, अब होंगे टीम इंडिया से बाहर


Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से जीता और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई। इस मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने फाइनल जैसे बड़े मैच में शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ा. लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर रही जिसके कारण टीम 240 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की हार के कारण मुख्य 3 खिलाड़ी रहे। जो फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके कारण भारतीय टीम का स्कोर काफी लो रहा। आइए जानते हैं तो कौन है ये 3 खिलाड़ी जो भारत की हार की वजह बने….

Team India की हार की वजह बने ये तीन खिलाड़ी

1. शुभमन गिल

फाइनल जैसे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill)  का बल्ला नहीं चला. इस बड़े मैच में गिल सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया (Team India) को उनसे अच्छी पारी की उम्मीद थी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है, इसलिए फैंस को उनकी बल्लेबाजी से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन गिल उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. गिल का विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया. अगर गिल ने पहले 10 ओवर तक बल्लेबाजी की होती तो नतीजा कुछ और हो सकता था और टीम कुछ और रन बनाने में सफल हो सकती थी.

2. श्रेयस अय्यर

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubmn Gill) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी सभी को निराश किया. अपना पहला विश्व कप खेल रहे अय्यर इस बड़े मैच में कुछ नहीं कर सके और चार रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले अय्यर ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था. लेकिन फाइनल जैसे बड़े मैच का दबाव अय्यर नहीं झेल सके. अय्यर के लिए मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी था और शायद यही वजह रही कि टीम इंडिया बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी.

3. केएल राहुल

टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बनाए. उन्होंने 107 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली और शायद यही पारी टीम इंडिया को महंगी पड़ी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 61.68 का रहा और उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया. राहुल ने बेहद धीमी पारी खेली और अंत तक विकेट पर टिक भी नहीं सके. इस दौरान उन्होंने कोई बड़ा शॉट लगाने की कोशिश भी नहीं की. हालांकि उन पर विकेट का दबाव था, फिर भी उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली. अगर राहुल थोड़ा तेज खेलते तो टीम इंडिया 280 रन तक पहुंच सकती थी.

0/Post a Comment/Comments