SRH vs KKR: हैदराबाद के खिलाफ कोलाकाता में वेस्टइंडीज के 300 छक्के जड़ने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 


SRH vs KKR: आईपीएल 16 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच मैच नंबर-47 खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी। हैदराबाद की टीम के हौसले पिछले मैच में मिली जीत के बाद बुलंद होंगे। वहीं दूसरी तरफ केकेआर गुजरात टाइटंस से अपना पिछला मैच हारकर रही है। देखना है आज जब इन दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत होगी तो किसके सिर जीत का सेहरा सजता है। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच में होने वाली प्लेइंग इलेवन।

दो धुरंधर टीमों की आपस में भिड़ंत

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में आज एडन मारक्रम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर नितीश राणा की कोलकाता नाईट राइडर्स (SRH vs KKR) से होगी। पिछली बार जब ये दोनों आपस में भिड़ी थी, तब बाजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रनों से मारी थी। देखना है आज केकेआर बदला लेने में कामयाब होती है या दूसरी बार भी हैदराबाद ही जीत दर्ज करने में सफल होगी। यहां से इन दोनों टीमों को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो आने वाले तमाम मुकाबलों में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। हालांकि यह काम बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

होम ग्राउंड का हैदराबाद को मिलेगा फायदा

हैदराबाद की टीम आज जब अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता की टीम के सामने होगी तो जीत के साथ दो अंक हासिल करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य होगा। इसकी थोड़ी सी गंजाइश है कि घरेलू मैदान के होने का फायदा उन्हें जरूर मिलेगी। साथ ही पिछले मैच में मिली जीत से उनका आत्मविश्वास आसमान छू रहा होगा। अंक तालिका की अगर बात करें तो केकेआर 9 मैचों में तीन जीत और 6 हार सहित केवल 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी 8 मैच खेल तीन जीत और 6 हार के साथ 9वें पायदान पर मौजूद हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग XI

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अकील होसैन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

कोलकाता नाईट राइडर्स प्लेइंग XI

जेसन रॉय, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

0/Post a Comment/Comments