BBL 2022-23: लो स्कोरिंग मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने दर्ज की रोमांचक जीत, मेलबर्न स्टार्स को 2 विकेट से हराया

 


बिग बैश लीग 2022-23 के 35वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न स्टार्स को 2 विकेट से मात दी। 132 रनों को डिफेंड करते हुए मेलबर्न स्टार्स के जबरदस्त गेंदबाजी के बाद मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया, लेकिन अंत में होबार्ट ने बाजी मारी ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित ओवर में 131 रन बनाए। इसके जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 17.4 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कालेब जेवेल-जैक क्रॉली के बीच हुई 84 रनों की साझेदारी

134 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमोट सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद कालेब जेवेल और जैक क्रॉली ने जानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की।

कालेब और क्रॉली की इस साझेदारी ने होबार्ट के लिए मैच लगभग बना दिया था, लेकिन मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजों ने वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। कालेब जेवेल के 70 रनों की पारी में लियाम हैचर ने लगाई लगाई। वहीं हिंचलिफ ने क्रॉली को 30 रनों के निजी स्कोर पर वापस भेजा।

दोनों के आउट होने के बाद मेलबर्न स्टार के गेंदबाज हावी हो गए। देखते ही देखते होबार्ट ने 129 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए। हालांकि, कप्तान नाथन एलिस ने आते ही एक चौका लगाकर टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी। होबार्ट हरिकेन्स ने 17.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

स्टार्स की ओर से लियाम हैचर ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए, जबकि नाथन कूल्टर नाइल को 2 विकेट मिले। वहीं ल्युक वुड और क्लिंट हिंचलिफ ने 1-1 विकेट चटकाए।

मेलबर्न स्टार्स ने बनाए 131 रन

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बनाए। कार्टराईट ने 47 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। वहीं वेबस्टर ने 27 और जेम्स सेमर ने 20 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सका।

0/Post a Comment/Comments