IPL 2023:आईपीएल ऑक्शन से पहले आई बुरी खबर, जिस खिलाड़ी पर लग सकती थी सबसे बड़ी कीमत, वो अपना नाम ले रहा है वापस


आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख धीरे-धीरे करीब आ रही है। 23 दिसंबर को कोच्चि में इसका आयोजन होने वाला है। इस साल विदेशी खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑप्शन में दर्ज कराया है। जहां इस बार सबको आईपीएल नीलामी में 23 साल के ग्रीन की आईपीएल फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे खिलाड़ी होने की उम्मीद थी। वही उससे पहले ग्रीन को लेकर एक बुरी खबर भी सामने आई है।

मिनी ऑक्शन से पहले नाम ले सकता है वापस

ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले 23 साल के ग्रीन के व्यस्त वर्कलोड पर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि

“हां, मुझे लगता है कि यह हर खिलाड़ी के लिए चिंता का विषय है.”

उन्होंने कहा,“हमने इसके बारे में कई बार बात की है. यह देखना काल्पनिक है कि मार्च के अंत में वह कैसा महसूस कर रहा होगा. आईपीएल से पहले उसे बहुत क्रिकेट खेलना है और मुझे यकीन है कि वह अभी फैसला नहीं करेगा. इस पर फैसला आईपीएल से पहले किया जाएगा। “

खिलाड़ी की गेंदबाजी पर बोले कोच

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने खिलाड़ी के प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए कहा कि-‘हम भाग्यशाली हैं उनके पास क्वालिटी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें अत्यधिक मात्रा में ओवर फेंकने हैं. वह शीर्ष छह में बल्लेबाजी करता है, वह बल्लेबाज के रूप में अपनी पकड़ बनाए हुए है. तो मैं कह सकता हूं कि वह इस समय काफी अप्रतिबंधित है.’

खिलाड़ियों पर बढ़ जाएगा कार्यभार

ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख कोच ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘‘आप नहीं जानते कि 9 टेस्ट मैच और उसके बाद भारतीय सीरीज के अंत में सीमित ओवरों के कुछ मुकाबलों को खेलने से तीन महीने बाद आपका शरीर कैसा महसूस करने वाला है।”

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपने बिजी शेड्यूल की वजह से आईपीएल के अगले सीजन से खुद को अलग रखा है। हालांकि ग्रीन भी अपनी पीठ की चोट की वजह से परेशान है जिसकी वजह से उनकी गेंदबाजी को भी सीमित कर दिया गया है।

0/Post a Comment/Comments