IND vs BAN, STATS: मैच के तीसरे दिन बने कुल 9 रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने शुभमन गिल


भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज तीसरे दिन का खेल खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पूरी बांग्लादेश की टीम मात्र 150 रन ही बना सकी. और भारत ने पहली पारी के आधार पर 254 रनों का बढ़त हासिल किया.

कुलदीप यादव के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने

दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाया था. भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. बांग्लादेश के लिए सबसे बड़े काल कुलदीप यादव साबित हुए उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन समेत 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

कुलदीप यादव के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं उमेश यादव और अक्षर पटेल को भी 1-1 विकेट मिले.

चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने ठोका शतक

बांग्लादेश की टीम को 150 रनों पर आलआउट करने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी बार बल्लेबाजी करने का मन बनाया और भारत के लिए एक बार फिर कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत किया. कप्तान केएल राहुल आज भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला. शुभमन गिल ने आज 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रनों की पारी खेली. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी आज शतकीय पारी खेली और 102 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. चेतेश्वर पुजारा के शतक बनाते ही कप्तान केएल राहुल ने भारतीय पारी घोषित कर दी.

आइये देखते हैं इस मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद कौन से रिकॉर्ड बने और कौन से ध्वस्त हुए:

1. कुलदीप यादव ने टेस्ट करियर में अपना तीसरा 5 विकेट हॉल लिया है.

2. चेतेश्वर पुजारा ने आज टेस्ट करियर का 19वां शतक जड़ा है.

3. शुभमन गिल ने आज टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है.

4. चेतेश्वर पुजारा ने आज अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक लगाया है.

5. शुभमन गिल ने भी अपने शतको का सूखा खत्म कर दिया है.

6. पुजारा ने 4 साल के बाद शतक जड़ा है और शतको का सूखा भी खत्म कर दिया.

7. कुलदीप यादव ने भी अपनी वापसी को सफल किया और 3 सालों के बाद 5 विकेट हॉल लिया है.

8. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार विराट कोहली नाबाद लौटे हैं.

9. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार नाबाद लौटे हैं. ये उनका 97वें टेस्ट मैच में 166वीं पारी थी.

0/Post a Comment/Comments