आशीष नेहरा ने बताया गुजरात टाइटंस किन खिलाड़ियों को आईपीएल मिनी ऑक्शन में टीम में करेगी शामिल


आईपीएल 2023 शुरू होने में चार माह का समय बचा हुआ है, लेकिन आईपीएल के मिनी ऑक्शन में सिर्फ 12 दिन का समय बचा हुआ है. सभी टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन दुरूस्त करने का प्रयास कर रही है. ऐसे में पिछले सीजन के विनर रही गुजरात टाइटंस के कोच तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने टीम के बारे में कुछ जरूरी बातें बताई है. उन्होंने बताया कि उनको अपने टीम में किस खिलाड़ी की कमी महसूस हो रही है.

आशीष नेहरा ने बताया कैसे चाहिए गुजरात टाइटंस को खिलाड़ी

पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने कहा कि,“अगर आप जीत भी जाते हैं, तो आपको बदलाव करने की जरूरत होती है. हमें एक तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है. एक मिनी नीलामी में आप अपने जरूरत के हिसाब से परिवर्तन करते हैं. हमारी बहुत आवश्यकताएं नहीं है, लेकिन आप जिस खिलाड़ी को चाहते हैं, उससे यह जरूरी नहीं कि आप उसे अपनी टीम में रख सकते हैं. क्योंकि इसके अलावा 9 अन्य टीमें हैं जो अच्छे खिलाड़ियों की शामिल करने की कोशिश करेगी.”

अपने बातचीत में आशीष नेहरा ने आगे कहा कि,“हर साल आप इस टूर्नामेंट में जीतने आते हैं सिर्फ हिस्सा लेने नहीं. कोई न कोई एक विजेता जरूर होता है. हार और जीत में बहुत कम फर्क होता है. गुरबाज एक अच्छा खिलाड़ी है. वह दूसरी फ्रेंचाइजी में चला गया. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 में कप्तान हैं. लेकिन वह आईपीएल में नहीं चुने गए. हमनें बस 1 फाइनल खेला है. अगर 1 लाख लोग हमारा समर्थन करते हैं तो मदद करता है”.

ऐसी है गुजरात टाइटंस की टीम

रिटेन खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, साई किशोर, नूर अहमद

रिलीज़ खिलाड़ी: रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन.

बचे हुए पैसे: 19.25 करोड़ रुपये; विदेशी खिलाडियों के लिए टीम में बची जगह- 3

0/Post a Comment/Comments