मैं विराट भाई से बात कर रहा था कि….’ लंबे समय से पहले टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे शुभमन गिल को किंग कोहली की सलाह आई काम


आज भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला गया. मैच की हाईलाइट इस बात पर थी कि शुभमन गिल ने अपने टेस्ट कैरियर का पहला शतक जड़ा है. शुभमन गिल ने 152 गेदो में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 110 रनो की पारी खेली. 24 वर्षीय शुभमन के लिए यह एक महत्वपूर्ण पल था.

शुभमन गिल ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन उस पारी को वह शतक में तब्दील नही कर पाए थे. आइए इस लेख में पढ़ते है कि शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने क्या कहा है.

शुभमन गिल ने कहा विराट भाई ने की मदद

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए शतकवीर शुभमन गिल ने कहा कि‘यह शतक मेरे, मेरे परिवार और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए स्पेशल है. भारत के लिए पहला टेस्ट शतक बहुत खास है.’

शुभमन गिल ने आगे कहा कि,‘मुझे लगा कि शतक काफी लंबे समय पहले आना चाहिए था. मैं विराट भाई से बात कर रहा था कि मुझे मेरा पहला शतक नहीं मिल रहा था. आज मैं शुरुआत के कठिन समय को पार करना चाहता था. मैं ज्यादा सोच नहीं रहा था. मैं फील्ड के अनुसार खेल रहा था और रन बना रहा था.’

शुभमन ने कहा,“जब गेंदबाज राउंड द विकेट से आया और मुझे प्वाइंट और थर्ड मैन के बीच गैप मिली तो मैंने रिवर्स स्वीप लगाई. जब फील्डर ऊपर आए तो मैंने अपने पाले की गेंद को ऊपर से मारा. पहली 50 गेंदों पर मैं 12-13 पर था और अगली 50 गेंदों पर मैंने गति को बढ़ाया. जब गेंदबाज थक जाते हैं तब मैं प्रहार करता हूं.’

ऐसा है मैच का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. आज सुबह भारत ने पहले बांग्लादेश को 150 रन पर आलआउट किया. पहली पारी में भारत को 254 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई. लेकिन भारत ने फाॅलो नही खिलाया और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

भारत ने अपनी दूसरी पारी 258 पर घोषित कर दिया और बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया. दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए थे.

0/Post a Comment/Comments