भारत और बांग्लादेश की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने में व्यस्त है। बता दें कि, पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 14 दिसंबर से हो चुकी थी। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन भारत की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी, हालांकि दिन का अंत बेहद ही शानदार स्कोर के साथ हुआ था। इसका मुख्य श्रेय चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर को जाता है।
भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 58 रन बनाए। अश्विन की बल्लेबाजी की बात करें तो दूसरे दिन श्रेयस अय्यर का विकेट जल्दी गंवाने के बाद उन्होंने काफी धैर्य दिखाया और टीम का मार्गदर्शन किया। दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने अपनी पारी में 113 गेंद खेले और दो छक्के और 2 चौके लगाए।
इस बीच, जब अश्विन ने बाहर निकलकर कुछ बड़े शॉट लगाकर रनों की गति बढ़ाने का फैसला किया, तो वह गेंदबाज द्वारा मात खा गए। दरअसल, उन्होंने आगे बढ़कर मारने का प्रायस किया और गेंद में ज्यादा उछाल न होने के कारण बल्ले से उनका संपर्क नहीं बना। लेकिन जब गेंद विकेटकीपर नुरुल हसन के दस्तानों में गई तो वह अश्विन को चिढ़ाते हुए नजर आए। क्योंकि वह गिल्लियां नहीं हटा रहे थे, ऐसे में अश्विन ने क्रीज पर वापस जाने का फैसला किया लेकिन तब जाकर उन्होंने स्टंप आउट किया।
यहां देखें वीडियो
Banglesh players are uneducated and come from a backward society. They don't know how to play a gentleman's game. #INDvBAN
— Sreeram Krishna (@SreeramKrishna4) December 16, 2022
Ravichandran Ashwin gone for 58 runs of 113 balls, he was looking for a maximum but got stumped,
— Syed Faiz Abbas (@Faizabdii) December 15, 2022
BUT seriously I dont like mocking behavior of Bangladeshi Nurul Hasan, he hhas to stump hastily, Why he waited? #INDvsBAN
Nurul Hasan ✅ Noted
— Shathish (@Shathish_) December 15, 2022
Waiting for @ashwinravi99 reply in 2nd innings #BANvsIND
Would have a internet storming moment had Ashwin would have made his ground before Nurul Hasan would have dislogged the bails.
— Alok Ranjan 🇮🇳 (@itsalokranjan) December 15, 2022
This Bangladeshi WK Nurul Hasan too cocky, he almost lost the match for Bangladesh at the WC against Zimbabwe with his oversmartness & now this against Ravichandran Ashwin.#BANvIND
— Vipul Ghatol 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) December 15, 2022
कुछ फैंस को यह वीडियो मजेदार लगा तो कुछ फैंस ने इसकी आलोचना की। फैंस का कहना है कि अगर वह गलती से क्रीज पर वापस आ जाते तो हसन खुद का मजाक बनवा लेते। आइए देखें फैंस का रिएक्शन…Nurul Hasan is a third class keeper
— Anirban (@Anirban12021) December 14, 2022
दूसरे दिन के मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों की हवा निकालते हुए कुल 7 विकेट झटके। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान टीम का स्कोर 133/8 है और वह अब भी भारत के स्कोर से 271 रन पीछे हैं। फिलहाल क्रीज पर मेहदी हसन मिराज 16 रन और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
Post a Comment