इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल के अंदाज में पाकिस्तान में जाकर रच दिया इतिहास

इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हराते हुए कराची टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया है। और इसी के साथ पहली बार पाकिस्तान के साथ वाइटवॉश भी कर दिया है। ऐसा पहली बार पाकिस्तान के क्रिकेट के इतिहास में हुआ है कि किसी भी टीम ने उनके घर में जाकर क्लीन स्वीप किया हो। और इंग्लैंड की टीम ने यह कर दिखाया है।

तीसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल के अंदाज में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम को बेहद कम ओवरों में ही हरा दिया। क्योंकि उनके खेलने का अंदाज आक्रामक है। बैन डकेट ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 35 रन बनाए।

0/Post a Comment/Comments