दरअसल हाल ही में केदार जाधव ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से रांची में जाकर मुलाकात भी की थी और ऋतुराज गायकवाड से भी उनकी मुलाकात हुई थी। लेकिन इसके बावजूद उनका नाम आईपीएल ऑक्शन से नदारद नजर आ रहा है जो कि बड़ा चौंकाने वाला है।
आईपीएल की फाइनल लिस्ट से धोनी की टीम के मैच विनर खिलाड़ी का नाम गायब
23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल के मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है। इस ऑक्शन के आयोजन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। जिसमें 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है। लेकिन इस फाइनल लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे केदार जाधव का नाम गायब है। केदार जाधव ने एक करोड़ के बेस प्राइस वाली कैटेगरी में अपना नाम दर्ज कराया था
Post a Comment