मुंबई इंडियंस करा सकती है अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू
रणजी ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए सुर्ख़ियो का विषय बने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सभी को अपने प्रदर्शन से दीवाना बना दिया है। योगराज सिंह से ट्रेनिंग लेने के बाद ना सिर्फ खिलाड़ी की बल्लेबाजी में बदलाव देखा गया है। बल्कि गेंदबाजी में काफी सुधार देखने को मिला है।
घरेलू टूर्नामेंट मैच खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी हर हाल में खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह देने के बारे में जरूर सोचेंगे।
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी बरपा रहे कहर
अर्जुन तेंदुलकर ने इस बार रणजी ट्रॉफी में गोवा की तरफ से खेलते हुए पहले तो शानदार बल्लेबाजी का नमूना किया। वहीं इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी दिखाते हुए एक के बाद एक तीन विकेट चटका डाले।
इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह काफी अच्छे गेंदबाज के रूप में दिखाई दिए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 विकेट लिए हैं। जबकि बिहार के खिलाफ 2/32 उनका बेस्ट स्पेल रहा।
अब तक कुछ ऐसा रहा है अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन
बात अगर अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की करें तो आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने अभी तक अपने करियर में एक फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलते हुए 120 रन बनाए हैं और 3 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं इस खिलाड़ी ने साथ लिस्ट A मैच में 8 विकेट लिए हैं और 25 रन अपने नाम किए हैं, इसके अलावा 9 T20 खेलते हुए उन्होंने 12 विकेट के साथ 20 रन बनाए हैं।
Post a Comment