Yashasvi Jaiswal Video: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जयपुर में खूब प्यार मिलता है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, यशस्वी मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) का मुकाबला खेलने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम गए थे जहां ये मुकाबला खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम के बाहर रुके रहे और उन्होंने यशस्वी पर जमकर प्यार लुटाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर यशस्वी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही वो मुंबई और राजस्थान के बीच हुआ रणजी ट्रॉफी मुकाबला खत्म होने के बाद मैदान से बाहर आते हैं, फैंस उन्हें देखकर बेहद खुश हो जाते हैं और उनके लिए चीयर करना शुरू कर देते हैं।
जान लें कि जयपुर में फैंस से इतना प्यार मिलता देख यशस्वी के चेहरे पर भी चमक आ जाती है और वो अपना हाथ हिलाकर सभी फैंस को धन्यवाद कहते हैं। बताते चले कि यशस्वी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं जिस वज़ह से जयपुर में उन्हें पसंद करने वाले फैंस की संख्या लाखों में है। आप यशस्वी का ये प्यारा वीडियो नीचे देख सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें