VIDEO: Mark Wood की खतरनाक बाउंसर से हिल गए Cameron Green, पर्थ का क्राउड भी रह गया सन्न

 


एशेज सीरीज 2025 का पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल के दौरान एक ऐसा मोमेंट आया जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने 147.1 किमी/घंटा की घातक बाउंसर फेंकी, जो सीधे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के हेलमेट ग्रिल पर जा लगी। गेंद इतनी तेज़ थी कि ग्रीन बैलेंस खोकर लगभग स्टंप्स पर गिरते-गिरते बचे।

शुक्रवार(21 नवंबर) को पर्थ टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए रोलर-कोस्टर की तरह रहा, लेकिन इसी बीच एक ऐसा डरावना लम्हा भी आया जब इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड की 147.1 किमी/घंटा की बाउंसर ने कैमरून ग्रीन को हिलाकर रख दिया।

दरअसल, इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी, लेकिन ये फैसला उल्टा पड़ गया। इंग्लिश टीम सिर्फ 32.5 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई। बेन स्टोक्स की टीम बैकफुट पर पहुंच चुकी थी, लेकिन जवाब में इंग्लिश गेंदबाज़ों ने जोरदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को भी शुरुआती झटके दे दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने 31 रन पर अपने चार बड़े विकेट खो दिए, जिनमें स्टीव स्मिथ(17) और मार्नस लाबुशेन(9) जैसे दिग्गज शामिल थे। इसी मुश्किल स्थिति में कैमरून ग्रीन नंबर 6 पर क्रीज़ पर आए।

24वें ओवर में मार्क वुड ने उनकी कड़ी परीक्षा लेनी शुरू कर दी। इसी दौरान एक तेज़ शॉर्ट बॉल ग्रीन की तरफ बढ़ी और उन्हें झुकने का मौका तक नहीं मिला। गेंद सीधा उनके हेलमेट की ग्रिल पर जा लगी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ग्रीन लड़खड़ाकर स्टंप्स पर गिरते-गिरते बचे और पर्थ में मौजूद क्राउड में भी कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया।

फौरन खेल रोका गया और फिज़ियो ने ग्रीन का अनिवार्य कंकशन टेस्ट किया। ग्रीन कुछ देर झटके में दिखे, पानी पिया और फिर खुद को स्थिर करने के बाद खेल जारी रखा। हालांकि कैमरून ग्रीन ने 50 गेंद खेलकर टिकने की कोशिश जरुर की, लेकिन 24 रन के स्कोर पर इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।

VIDEO: 

ऐसे में दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी 39 ओवर में 9 विकेट खो दिए हैं और 123 का स्कोर बनाया। यानी दोनों टीमों की पहली पारी में गेंदबाज़ पूरी तरह हावी रहे। मेजबान टीम अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 49 रन पीछे है और मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। 

0/Post a Comment/Comments