एशेज सीरीज 2025 का पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल के दौरान एक ऐसा मोमेंट आया जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने 147.1 किमी/घंटा की घातक बाउंसर फेंकी, जो सीधे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के हेलमेट ग्रिल पर जा लगी। गेंद इतनी तेज़ थी कि ग्रीन बैलेंस खोकर लगभग स्टंप्स पर गिरते-गिरते बचे।
शुक्रवार(21 नवंबर) को पर्थ टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए रोलर-कोस्टर की तरह रहा, लेकिन इसी बीच एक ऐसा डरावना लम्हा भी आया जब इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड की 147.1 किमी/घंटा की बाउंसर ने कैमरून ग्रीन को हिलाकर रख दिया।
दरअसल, इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी, लेकिन ये फैसला उल्टा पड़ गया। इंग्लिश टीम सिर्फ 32.5 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई। बेन स्टोक्स की टीम बैकफुट पर पहुंच चुकी थी, लेकिन जवाब में इंग्लिश गेंदबाज़ों ने जोरदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को भी शुरुआती झटके दे दिए।

एक टिप्पणी भेजें