वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुए टिम सेफर्ट, वर्ल्ड रिकॉर्ड वाला खिलाड़ी NZ टीम में शामिल

 


New Zealand vs West Indies T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है। टिम सेफर्ट (Tim Seifert) उंगली टूटने के कारण सभी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में मिच हे को शामिल किया गया है, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। 

सेफर्ट नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए वेलिंगटन फायरबर्ड्स के खिलाफ फोर्ड ट्रॉफी के मुकाबले में बल्लेबाजी करते करते समय चोटिल हो गए और बाद में स्कैन में उनकी दाहिनी तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर का पता चला।

हेड कोच रॉब वाल्टर ने सेफर्ट के अहम सीरीज से पहले चोट के कारण बाहर होने को लेकर निराशा व्यक्त की।

वाल्टर ने कहा, "हम सब टिम के लिए बुरा महसूस कर रहे हैं। वह इस टी-20 टीम का एक अहम सदस्य है, क्योंकि वह टॉप ऑर्डर में पावर-हिटर है और विकेटकीपर भी है, इसलिए अगले पांच मैचों में उसकी कमी खलेगी। हम आशा करते हैं कि टिम की रिकवरी जल्दी है और वह जल्द से जल्द मैदान पर लौंटे। "

नवंबर 2024 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले मिच हे ने न्यूजीलैंड के लिए 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बता दें कि बतौर विकेटकीपर एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा शिकार (6) करने का रिक़ॉर्ड हे के नाम दर्ज है।  

वॉल्टर ने कहा, “ मिच ने अभी तक मिले इंटरनेशनल मौकों पर दिखाया है कि वह टॉप क्वालिटी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और  और वह इस स्तर पर योगदान देने में पूरी तरह से काबिल है। हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास उसकी काबिलियत का एक खिलाड़ी है, जो दिखाता है कि टी-20 फॉर्मेट में हमारे पास अभी कितनी गहराई है।”

न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (5 नवंबर) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, ज़ैक फाउलक्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, मिच हे (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी।

0/Post a Comment/Comments