Rishabh Pant Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st Test) कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार, 15 नवंबर को शुभमन गिल (चोटिल) (Shubman Gill) की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय टीम की लीड किया। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने इंडियन फैंस को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी और दिग्गज कप्तान की तरह विकेट के पीछे से अपने बॉलर को एक मास्टर प्लान देकर विपक्षी बल्लेबाज़ का विकेट चटकाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ऋषभ पंत बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को अटैक पर लगाते हैं और फिर उन्हें मार्को यानसेन को पिच के रफ एरिया पर जोर से बॉल डालने को कहते हैं। जान लें कि यहां कैप्टन ऋषभ का प्लान 100 प्रतिशत काम करता है और मार्को यानसेन स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट खो देते हैं।
Ankur नाम के एक एक्स यूजर ने इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ऋषभ के इस मास्टर प्लान के जरिए ही मार्को यानसेन की पारी सिर्फ 16 गेंदों पर 13 रन के निजी स्कोर पर पूरी तरह खत्म हो जाती है।

एक टिप्पणी भेजें