IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह अनोखा शतक पूरा करने से 2 कदम दूर, भारत का एक गेंदबाज ही कर पाया है ऐसा

 


India vs Australia 3rd T20I: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास रविवार (2 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा। 

बुमराह ने अभी तक इस फॉर्मेट में 77 मैच की 75 पारियों में 98 विकेट लिए हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। अगर वह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा  सिर्फ अर्शदीप  सिंह ने ही किया है, उनके नाम 101 विकेट दर्ज हैं। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट

अर्शदीप सिंह- 101 विकेट

जसप्रीत बुमराह- 98 विकेट

हार्दिक पांड्या- 98 विकेट

इसके अलावा बुमराह अगर इस मैच में ही यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में बतौर तेज गेंदबाज (पूर्ण सदस्य देश) सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान लसिथ मलिंगा के नाम हैं, जिन्होंने  इसके लिए 76 पारियां खेली थी।

बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 19 विकेट हासिल किए हैं। 

गौरतलब है कि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए थे। इससे पहले कैनबरा में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बुमराह को गेंदबाजी  को मौका नहीं मिला था क्योंकि  बारिश के कारण मुकाबला बनेतीजा रहा था। 

पांच मैच की सीरीज में फिलहाल मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। मेलबर्न में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट  से जीत हासिल की थी। 

0/Post a Comment/Comments