49 रन पर All Out हुएई UAE की टीम, अमेरिका ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास

 


USA vs UAE ODI: अमेरिका ने सोमवार (3 नवंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 2023-27 के मुकाबले में यूएई को 243 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से यह अमेरिका की सबसे बड़ी जीत है। बता दें कि इस साल वनडे अमेरिका का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और 12 मैच में यह दसवीं जीत है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अमेरिका ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। अमेरिका ने 3 विकेट 28 रन के कुल स्कोर गवा दिए थे। इसके बाद दिल्ली और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज मिलिंद कुमार औऱ सैतेजा मुक्कमल्ला ने पारी को संभाला औऱ 264 रनों की नाबाद साझेदारी की। 

सैतेजा ने 149 गेंदों में नाबाद 137 रन और  मिलिंद ने 125 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाए। बता दें कि इस दौरान मिलिंद ने वनडे में अमेरिका के लिए सबसे तेज औऱ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

इसके जवाब में यूएई की टीम 22.1 ओवर में 49 रन पर ऑलआउट हो गई । यूएई का इस फॉर्मेट में यह सबसे कम स्कोर है। नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने आए जुनैद सिद्दकी (10) के अलावा यूएई का कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। 

अमेरिका के लिए गेंदबाजी में धमाल मचाया रुशिल उगरकर ने, जिन्होंने 22 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं सौरभ नेत्रवलकर ने 8 रन देकर 3 विकेट, मिलिंद कुमार और शुभम रंजने ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

0/Post a Comment/Comments