रोहित-धोनी बाहर! निकोलस पूरन ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट टी20 इलेवन, इन दो भारतीय स्टार्स को मिली जगह

 


वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी निकोलस पूरन ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट टी20 इलेवन का चुनी है। इस टीम में उन्होंने कई दिग्गजों को नजरअंदाज किया, जिसमें रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे नाम भी शामिल हैं। वहीं, पूरन ने दो भारतीय सितारों को जगह दी है, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने हाल ही में क्रिकट्रैकर से बातचीत के दौरान अपनी ऑल टाइम टी20 टीम का चयन किया है। इस टीम में उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी, जिनमें भारत के एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे सुपरस्टार शामिल हैं। पूरन ने हाल ही में आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।

पूरन ने अपनी टीम में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर विराट कोहली और और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल को चुना है। ये दोनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 14562 रन और 22 शतक हैं, जबकि कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

मिडल ऑर्डर में पूरन ने इंग्लैंड के जोस बटलर और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को शामिल किया है। दोनों ही बल्लेबाज़ टी20 फॉर्मेट के मास्टर माने जाते हैं। कप्तान के तौर पर पूरन ने बटलर को चुना, जिन्होंने इंग्लैंड को 2022 टी20 वर्ल्ड कप जिताया था।

लोअर मिडल ऑर्डर में उन्होंने खुद को और ऑलराउंडर सेक्शन में कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे कैरिबियन दिग्गजों को जगह दी है। पोलार्ड के नाम 18 टी20 खिताब हैं, जबकि रसेल ने अब तक 9000 से ज्यादा रन और करीब 500 विकेट लिए हैं।

स्पिन विभाग में पूरन ने सुनील नारायण और राशिद खान पर भरोसा जताया है। दोनों ही खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में घातक स्पिनरों में गिने जाते हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा उन्होंने लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को दिया है।

निकोलस पूरन की ऑल टाइम टी20 इलेवन:
क्रिस गेल, विराट कोहली, जोस बटलर (कप्तान), एबी डिविलियर्स, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

0/Post a Comment/Comments